CSC HDFC BC अब HDFC Emi Collection की रसीद CSC Eloan Portal से डाउनलोड कर सकते है
नमस्कार दोस्तों आप सबको पता ही होगा CSC HDFC हर रोज कोई ना कोई नयी सर्विस लांच कर रही है हाल ही CSC HDFC ने HDFC Emi Collection Service लांच की थी जिससे HDFC BC Emi Collection कर रहे थे लेकिन इसमें कुछ समस्या आ रही थी जैसा के जब HDFC BC EMI भर रहा था तब उस के CSC wallet से पैसे कट रहे थे और HDFC Emi Receipt Genarate नहीं हो रही थी लेकिन अब CSC HDFC ने अपने HDFC BC के लिए DOWNLOAD HDFC EMI COLLECTION RECEIPT को CSC Eloan पर लांच किया है जिस की मदद से आप HDFC LAN Number और HDFC EMI RECEIPT Date डाल कर HDFC EMI COLLECTION RECEIPT डाउनलोड कर सकेगे
HDFC EMI COLLECTION RECEIPT को कैसे डाउनलोड करे
- CSC ELOAN PORTAL पर लॉग इन करे
- REPORT पर जाकर HDFC EMI Receipt पर क्लीक करे

- Loan Agreenent Number (Lan Number) डाले
- जिस date में emi भरी थी उस date को डाले

- अब आपको डाउनलोड का आप्शन शो होगा डाउनलोड करे और प्रिंट करे
Leave a Reply