Now you can withdraw Money Paytm Payments Bank Through the AEPS Aadhaar

यह बताते हुए खुशी हो रही है कि PAYTM PAYMENTS BANK ने आधार सक्षम भुगतान प्रणाली (AePS) को एकीकृत करके आधार के माध्यम से बैंकिंग सेवाओं को सक्षम किया है। अब आप देश के किसी भी एईपीएस सक्षम बैंकिंग और वित्तीय संस्थान के किसी भी AEPS बैंकिंग बिंदुओं सहित ( जैसा के PAYTM PAYMENT BANK BC, SBI BC , HDFC BC, CBI BC ,AIRTEL BANK BC ICICI BC और भी ) व्यवसाय संवाददाता के माध्यम से नकद निकासी, बैलेंस पूछताछ और मिनी स्टेटमेंट प्राप्त कर सकते हैं।

इसी के साथ अब आप आपके आधार कार्ड से कही भी पैसे की निकासी कर सकते है आपको किसी प्रकार की otp या फिर एटीएम कार्ड की ज़रुरत नहीं पड़ेगी बस आपके अंगूठे के छाप से आप पैसे निकाल सकते हैं ।
कुछ बाते जो आपको ध्यान रखनी हैं
- आधार दुवारा पैसे निकालने के लिए आप का आधार बैंक खाते से लिंक होना चाहिए।
- आपको किसी भी प्रकार की OTP Banking Correspondent को देने की अव्यशाकता नहीं है ।
- आप एक दिन में जियादा से जियादा १०००० दस हजार और कम से कम १०० रु निकल सकते हैं ।
Leave a Reply