जैसा कि आपको पता है कि UTI पहले भी आधार कार्ड बनाने का काम देता था और इसके पहले कई आधार केंद्र भी खुले हुए थे लेकिन PRIVATE आधार सेवा केंद्र में जियादा पैसे मांगने और शिकायते आने की वजह से UIDAI के द्वारा नई गाइडलाइन में बदलाव किया गया था तब बहुत सी कंपनियों ने आधार का काम बंद कर दिया था|
लेकिन नई जानकारी के अनुसार जल्द ही UTI मुंबई में अपने कुछ नए आधार केंद्र स्थापित करने जा रहा है जिन पर आप आधार कार्ड संबंधी सेवाएं प्राप्त कर सकते हैं|
जैसा के आप सभी को पता होगा UTI भारत में पैन कार्ड बनाने के रूप में एक बहुत बड़ी कंपनी है और भारत में मुख्य रूप से दो ही पैन कार्ड कंपनियां NSDL और UTI के द्वारा पैन कार्ड जारी किए जाते हैं । हाल ही में UTI के द्वारा आधार कार्ड के क्षेत्र में भी कार्य किया जा रहा है जिसके परिणाम स्वरुप अब UTI Aadhar Seva Kendra की शुरुआत भी हो चुकी है , ऐसे में UTI कुछ राज्यों में Aadhar Centre खोल रही है और कई राज्य में UTI Aadhaar Seva Kendra भी खुल चूके है ।
अगर आप भी UTI Aadhar Seva Kendra खोलना चाहते हैं तो इसके लिए आपको सबसे पहले यूटीआई की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा| वेबसाइट खोलने के बाद आपको यहां पर कांटेक्ट के विकल्प का चयन करना होगा| इसके बाद आपको यहां पर यूटीआई के सभी कांटेक्ट नंबर दिखाई देंगे| इसके बाद आपको यूटीआई से संपर्क करना होगा और वहां पर जानकारी प्राप्त करनी होगी कि आप नया Aadhar Seva Kendra कैसे खोल सकते हैं|
UTI Aadhaar Seva Kendra उन सभी लोगों को दिया जाएगा जो पहले से आधार कार्ड बनाने का कार्य कर रहे हैं या उनके पास आधार कार्ड बनाने संबंधी सारे मशीन उपकरण उपलब्ध है अगर आपके पास पहले से Aadhaar Seva Kendra खुला हुआ था और आपके पास सभी कंप्यूटर लैपटॉप फिंगरप्रिंट इत्यादि मशीनें उपलब्ध है तब आपको आसानी से UTI Aadhaar Seva Kendra मिल जाएगा याद रहे आपको UTI Aadhaar Seva Kendra खोलने के लिए इन उपकरणों डाक्यूमेंट्स की ज़रुरत पड़ेगी
- आधार NSEIT सर्टिफिकेट
- LAPTOP
- BIOMATRIC DEVICES like IRIS , SLAP MACHIN
- GPS
- PRINTER
- SCANNER
- TOKEN MACHINE
- CAMERA
- WHEEL CHAIR
- AND ETC
UTI AADHAAR SEVA KENDRA में सभी प्रकार आधार एनरोलमेंट स्वी धाये मिलती है जैसा के हमें बैंक पोस्ट ऑफिस या फिर अन्य AADHAAR SEVA KENDRA पर मिलती है
- नया आधार कार्ड ( Aadhaar Enrolment )
- आधार कार्डb में सुधार करना ( Aadhaar Correction )
- आधार कार्ड मोबाइल नंबर अपडेट ( Mobile Nuver Update Link Number )
- आधार कार्ड की इ मेल आईडी अपडेट ( E-Mail Update Link Email )
- आधार कार्ड जन्मतिथि बदलाव ( Change DOB )
- आधार कार्ड बायोमैट्रिक अपडेट ( Biomatric Update )
- आधार कार्ड को फिंगर प्रिंट से डाउनलोड करना ( Download Aadhaar Card Via Fingerprint )
- आधार कार्ड को खोजना ( Searching Aadhaar Card )

Services Charges
नया आधार कार्ड बनाना Aadhaar Enrolment : फ्री Free of Cost
Mandatory Biometric Update
(MBU)/MBU along with demographic : फ्री Free of Cost
update
Biometric Update with or without : Rs. 100.00
Demographic update
Demographic Update : Rs. 50.00
e-Aadhaar download and color print : Rs. 30.00
on A4 Sheet
Leave a Reply